कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से पहले सोनिया गांधी से मिले शशि थरूर, ट्विटर पर लिखी ये बात

 

Congress Chief Election: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. ऐसा माना जाता है कि कांग्रेस के नए अध्यक्ष की रेस में शशि थरूर भी हैं. पार्टी में सुधारों की एक याचिका को सार्वजनिक रूप से अप्रूवल देने के बाद दोनों के बीच यह मुलाकात हुई है. तिरुअनंतपुरम के कांग्रेस सांसद ने ट्विटर पर पार्टी के युवा सदस्यों के एक समूह की ओर से सुधार की मांग करने वाली याचिका का समर्थन किया और उदयपुर घोषणा को लागू करने की बात कही.

मई में हुआ था मंथन

मई में उदयपुर में कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा लगा था, जिसमें पार्टी के भविष्य और सुधारों को लेकर मंथन हुआ था. इसमें सभी लोग पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने, एक परिवार से एक उम्मीदवार के लिए सहमत हुए थे.

थरूर ने ट्विटर पर पिटीशन को शेयर किया. इसे अब तक 650 लोगों ने साइन किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं इस पिटीशन का स्वागत करता हूं, जिसे युवा कांग्रेस सदस्यों ने सर्कुलेट किया है ताकि पार्टी में सुधार हो सकें. इसे अब तक 650 दस्तखत मिल चुके हैं. मुझे इसका समर्थन करते हुए खुशी हो रही है और यह और आगे जाएगा.’

राहुल कर चुके हैं मना

कांग्रेस अध्यक्ष के लिए पार्टी में आंतरिक चुनाव अक्टूबर में होना है. लंबे समय से सोनिया गांधी ही पार्टी की अध्यक्ष हैं. राहुल गांधी से पार्टी नेता लगातार कमान संभालने की गुहार लगा रहे हैं लेकिन राहुल इनकार कर रहे हैं. हाल ही में पार्टी ने अपनी प्रदेश इकाई से कहा है कि वह सोनिया गांधी से अनुरोध करें तकि वो प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के सदस्यों को चुनें.

वहीं जी-23 नेताओं का मानना है कि इससे गांधी परिवार के लिए कांग्रेस अध्यक्ष का पद रखने का रास्ता सफ हो गया है, चाहे चुनाव हो या नहीं. थरूर भी जी-23 के सदस्य हैं और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया है. उन्होंने हाल ही में पीटीआई से कहा था, ‘मैं चुनाव आयोजित होने का स्वागत करता हूं. मुझे लगता है कि यह पार्टी के लिए अच्छा है.’

error: Content is protected !!