बांग्लादेश पर अकेले भारी पड़ी शेफाली वर्मा, धमाकेदार जीत से टीम इंडिया की वापसी

 

नई दिल्ली. महिला एशिया कप में 24 घंटे के भीतर मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने हार को भुलाकर जीत की पटरी पर वापसी की. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शनिवार को नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर के बिना उतरी टीम ने 59 रन की बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में कप्तानी कर रही स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की शानदार साझेदारी के दम पर भारत ने 5 विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में कसी हुई गेंदबाजी के आगे मेजबान टीम 7 विकेट पर 100 रन ही बना पाई.

गेंदबाजी ने किया बांग्लादेश को बेबस

भारतीय गेंदबाजी ने शुरुआत से ही बांग्लादेश के बैटर को जरा भी हाथ खोलने का मौका नहीं दिया. रनों का सूखा लगातार बना रहा और 9 ओवर में टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया था लेकिन रन महज 45 बने. बल्लेबाजी में हाथ दिखाने वाले शेफाली ने गजब की गेंदबाजी कर दिखाया. 4 ओवर में महज 10 रन देकर उन्होंने 2 विकेट चटकाए. टॉप तीन बल्लेबाज के बाद नीचे के 6 बैटर दहाई अंक तक भी नहीं पहुंचे. शेफाली के अलावा दीप्ति शर्मा ने दो जबकि रेणुका ठाकुर और स्नेह राणा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश की तरफ से कप्तान निगार सुल्तानी ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए.

शेफाली की शानदार वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ शेफाली वर्मा को प्लेइंग इलेवन में वापसी का मौका मिला और इसे उन्होंने दोनों हाथों से लपका. अनुभवी जोड़ीदार स्मृति मंधाना के साथ मिलकर 96 रन की दमदार साझेदारी कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. मंधाना अर्धशतक से चूकी लेकिन शेफाली ने अपने पचास रन पूरे किए. 44 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रन की पारी खेल वह वापस लौटी. पाकिस्तान के खिलाफ सस्ते में विकेट गंवाने वाली जेमिमा ने 24 गेंद पर 35 रन की तेज पारी खेल टीम के स्कोर 159 रन तक पहुंचाया.

टीम इंडिया को मिली चौथी जीत

एक दिन पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ मिला हार को भुलाकर बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने शानदार जीत दर्ज की. टीम इंडिया के खाते में अब 5 मैच के बाद 4 जीत से कुल 8 अंक हो गए हैं. वहीं बांग्लादेश को चार मुकाबले के बाद मिली ये दूसरी हार है.

error: Content is protected !!