समर वेकेशन में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो तमिलनाडु का एक हिल स्टेशन सबसे परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है. यहां की हरी-भरी घाटियां और झरने आपकी छुट्टियों को बेहतरीन बना सकती हैं.
Coonoor Hill Station : गर्मी की छुट्टियों में कहीं जाने की सोच रहे हैं तो साउथ इंडिया का रूख कर सकते हैं. तमिलनाडु में एक ऐसी जगह है, जहां बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन (Hill Station) है. यहां आकर आप शिमला, मनाली और ऊटी को भी भूल जाएंगे. हम बात कर रहे हैं कुनूर (Coonoor Hill Station) की. नीलगिरी हिल्स के बीचो-बीच बसा कुनूर में चाय के बागान, हरी-भरी घाटियां और झरने आपका मन मोह लेती हैं.
कुनूर सी खूबसूरती कहीं और नहीं
कुनूर के कई शानदार नजारे देख आपको वापस जाने का मन नहीं करेगा. कुनूर की पहाड़ियां और चाय के बागान से आपकी नजरे हटेंगी नहीं. धुएं से ढकी घाटियां यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है. यहां आप समय निकालकर चाय के बागानों में घूम सकते हैं और ठंडी-ठंडी हवा में बिल्कुल फ्रेश फील करेंगे.
वॉटरफॉल्स का उठाएं लुत्फ
हिल स्टेशन नहीं कुनूर में खूबसूरत वॉटरफॉल भी हैं. कैथरीन फॉल्स सिटी से कुछ ही दूर पर एक 250 फीट ऊंचा पानी का झरना है. जंगलों के बीच लॉ फॉल्स सबसे अद्भुत है. यहां आप फैमिली या फ्रेंड्स के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यह जगह आपको नेचर के बीच ले जाती है. घूमने के शौकिनों को एक बार कुनूर जरूर जाना चाहिए.
यूनेस्को की सूची में शामिल है यह रेलवे स्टेशन
कुनूर का नीलगिरी माउंटेन रेलवे यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल है. यहां टॉय ट्रेन की सवारी और नीलगिरि पहाड़ियों के बीच के रास्ते गजब का एक्सपीरिएंस देती हैं.इस ट्रेन पर बैठकर आप लंबी दूरी तय कर वादियों को एंजॉय कर सकते हैं. अगर आप समर वेकेशन का प्लान कर रहे हैं तो कुनूर सबसे अच्छी जगह और परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां घूमने का खर्च भी ज्यादा नहीं आता है. मतलब कम बजट में अच्छे ट्रिप के लिए कुनूर सबसे अच्छा है.