गंगा स्नान के दौरान बहा शिवभक्त, SDRF ने बचाई जान, देखें वीडियो

हरिद्वार। हरिद्वार से एक वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में गंगा स्नान के दौरान एक शिवभक्त पानी के तेज बहाव में बहते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे SDRF के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए उसकी जान बचा ली। यह घटना हरिद्वार के गंगा घाट पर घटित हुई।

जानकारी के अनुसार, शिवभक्त गंगा स्नान कर रहा था, तभी अचानक पानी का बहाव तेज़ हो गया और वह बहने लगा। चंद सेकेंड में ही वहां तैनात राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) के जवानों ने स्थिति को भांपते हुए तत्काल एक्शन लिया। ओर जवानों ने तेज बहाव ने खुद कर शिवभक्त को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने SDRF की इस त्वरित और साहसिक की सराहना की है। गंगा घाट पर इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जवानों की सक्रियता और शिवभक्त की जान बचाने की पूरी प्रक्रिया को देखा जा सकता है।

हरिद्वार में गंगा स्नान के दौरान इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए SDRF की तैनाती की गई है। अधिकारियों का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और वे हर समय सतर्क रहते हैं।

बता दें कि, शिवभक्त की जान बचाने के बाद उसे प्राथमिक चिकित्सा दी गई और उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

error: Content is protected !!