राजनांदगाँव। गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर शिवसेना प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के नेतृत्व में शिवसेना बीते कई वर्षों से आंदोलनरत है। हाल ही में रायपुर के मोमिन पारा में बड़ी मात्रा में गौ मांस तस्करी का मामला सामने आया है। जिसका शिवसेना पार्टी पुरजोर विरोध करते हुवे मामले में संलिप्त सभी लोगो पर हत्या का मुकदमा (आई पी सी की धारा 302) दर्ज कर कार्यवाही की मांग करती है। जिसके लिए गुरुवार को शिवसैनिको ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा।जिससे ऐसे कुकृत्य करने वाले लोगो के मन मे कानून का भय हो और गौ हत्या पूर्ण रूप से बंद हो सके। ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश सचिव कमल सोनी, जिला अध्यक्ष आकाश सोनी, जिला महासचिव विक्की सेन, मनीष तिवारी, माखन यादव, मुकेश साहू, ऋषि साहू, श्याम वैश्य सहित बड़ी संख्या में शिवसैनिको की उपस्थिति रही।