नवनीत राणा के खिलाफ शिकायत दर्ज
मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान करने वाली नवनीत राणा मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं. शिवसेना ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस उन्हें थाने लेकर जाएगी और पूछताछ करेगी.
अलवरः ‘मंदिर का फिर से निर्माण किया जाए’
अलवर में अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान 300 साल पुराने शिव मंदिर को तोड़े जाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल का दौरा किया. भाजपा ने मांग की कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और जिला प्रशासन इस कृत्य के लिए माफी मांगे और मंदिर का फिर से निर्माण कराया जाए.
राणा दंपति नहीं जाएंगे मातोश्री
राणा दंपति ने मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने का फैसला रद्द कर दिया है. नवनीत राणा ने कहा कल रविवार को पीएम मोदी के मुंबई दौरे को ध्यान में रखते हुए कदम पीछे हटाए हैं.
‘मांफी मांगे मुख्यमंत्री’
बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंद राठौड़ ने अलवर मंदिर विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मंदिर गिराने के मामले पर मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता से माफी मांगें. गौशालाओं से गायों को हटाने के मामले पर भी बोले. हटाई गई गायों के चारे-पानी की भी पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए. ये मंदिर जन आस्था के केंद्र हैं. सरकार की यह आरी मंदिर या मूर्तियों पर नहीं बल्कि लोगों की जन आस्था पर चली है. यह आरी हर धार्मिक भावना वाले व्यक्ति के दिल पर चली है आने वाले दिनों में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना होगा.