हिंदुत्ववादी नेता बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर शिवसेना ने अर्पित की श्रद्धांजलि

0- वरिष्ठ समाजसेवी किशन मंगवानी का किया सम्मान…
0- जयंती के उपलक्ष्य में शिवसेना जिला ईकाई मना रही सम्मान पखवाड़ा, छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती तक विभिन्न कार्यक्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले नागरिकों का किया जाएगा सम्मान

राजनांदगांव। हिंदुत्ववादी नेता व शिवसेना के संस्थापक श्री बालसाहेब ठाकरे जी की 96 वीं जयंती अवसर पर रविवार को शिवसेना जिला ईकाई द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम श्री ठाकरे जी की तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गई। इसके बाद वरिष्ठ समाजसेवी किशन मंगवानी को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद जरुरतमंद लोगों को भोजन पैकेट का वितरण किया गया।
शिवसेना जिला प्रमुख कमल सोनी, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिन्हा, जिला सचिव केके श्रीवास्तव, विस अध्यक्ष आकाश सोनी, नगर उपाध्यक्ष सुनील ढीमर और नगर सचिव श्याम पोद्दार ने संयुक्त रूप से बताया कि जयंती अवसर पर रविवार को श्री बालासाहेब ठाकरे जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही सम्मान पखवाड़ा का आगाज किया गया। सर्वप्रथम शहर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री किशन मंगवानी जी का सम्मान किया गया। बता दें कि श्री मंगवानी पिछले चार महीने से अस्वस्थ चल रहे है। इसलिए उनके घर में जाकर उन्हें सम्मानित किया गया। श्री मंगवानी पिछले 32 वर्षोँ से समाज सेवा का पूनित कार्य कर रहे हैं। 8 अप्रैल 1949 में जन्मे श्री मंगवानी ने अपने जन्मदिवस के अवसर पर 8 अप्रैल 1990 से समाज सेवा का कार्य शुरू किया, तब से वे निरंतर लोगों की सेवा कर रहे हैं। हर रोज सुबह 4 से 8 बजे तक 20 किलो वजन कंधे पर लादकर श्री मंगवानी 10 किलोमीटर नंगे पांव चलकर लोगों को दैनिक उपभोग की जरुरी सामाग्री वितरण करते रहें हैं। उन्होंने शहर के 18 जगहों पर प्याऊघर बनवाएं। ताकि स्थानीय रहवासी और राहगिरों को गर्मी के दिनों में शीतल जल उपलब्ध होता रहे। इसके अलावा आसपास के 40 गांवों में लोगों को जरुरत के सामान का वितरण उनके द्वारा ही किया जाता रहा है। उन्हें समाजसेवा के कई बार सम्मानित किया जा चुका है।

19 फरवरी तक मनाएंगे सम्मान पखवाड़ा
शिवसेना पदाधिकारियों ने बताया कि जिला ईकाई द्वारा आने वाले 19 फरवरी छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती तक सम्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान पदाधिकारी समाज, स्वास्थ, शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों का सम्मान करेंगे।

error: Content is protected !!