नई दिल्ली .सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से लगा झटका . सुप्रीम कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया , उन्हें तुरंत सरेंडर करने कहा है. सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य कारणों की वजह से इस समय मेडिकल बेल पर हैं.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन को मई 2022 में गिरफ्तार किया था. पिछले साल चिकित्सा आधार पर उन्हें मई में अंतरिम जमानत मिल गई थी. इसके बाद कई मौकों पर उनकी अंतरिम जमानत को बढ़ा दिया गया था. सत्येंद्र जैन ने नियमित जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई थी.
सत्येंद्र जैन के वकीलों ने कोर्ट से गुहार लगाई हैं कि कम से कम एक सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत को और बढ़ा दिया जाए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि सत्येंद्र जैन को आज ही सरेंडर करना होगा. सत्येंद्र जैन को एक बार फिर तिहाड़ जेल जाना होगा. ईडी ने सत्येंद्र जैन को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत 2017 में उनके खिलाफ दर्ज सीबीआई एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किया था.