कांग्रेस को लगा झटकाः लोकसभा चुनाव के पहले दलबदल जारी, कांग्रेस प्रवक्ता बीजेपी में शामिल

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के समय से पाला बदलने का खेल (दलबदल) अब भी जारी है। आगामी लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के कई नेता बीजेपी का दामन थाम रहे हैं। इसी कड़ी में एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता रहे अजय यादव ने बीजेपी का हाथ थाम लिया है।

बता दें कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकिट नहीं मिलने से अजय यादव नाराज चल रहे थे। तभी से उनके पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। उन्हें बीजेपी कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी ज्वाइन करवाई है। बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अजय यादव ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी ज्वाइन की है। कांग्रेस ने पिछड़ा वर्ग की आंखों में धूल झोंकी है। कांग्रेस के साथ देश का भविष्य नहीं है। कहा कि- कांग्रेस देश विरोधी पार्टी है। कांग्रेस ने मुझे निष्कासित नहीं किया था बल्कि मैंने इस्तीफा दिया था। उनके साथ बीजेपी ज्वाइन करने वाली वनिता श्रीवास्तव ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित हूं।

error: Content is protected !!