लखनऊ सुपर जायंट्स को झटका, IPL 2023 से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी

नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बाएं कंधे की चोट के कारण आईपीएल 2023 के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं. उनादकट रविवार, 30 अप्रैल को नेट्स में बॉलिंग प्रैक्टिस के दौरान गिर गए थे. उनादकट गेंदबाजी करते हुए बुरी तरह फिसल गए थे. गेंदबाज का पूरा वजन उनके बाएं कंधे पर पड़ा था. आईपीएल के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से इसका वीडियो भी शेयर किया गया था. उनादकट इस दौरान काफी दर्द में दिख रहे थे और टीम फिजियो को उनकी चोट पर बर्फ लगाते हुए देखा गया था.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, जयदेव उनादकट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में 7 जून से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए समय पर फिट हो जाएंगे. जानकारी के अनुसार पता चला है कि जयदेव उनादकट स्कैन के लिए मुंबई गए थे.

इसके साथ ही वह बीसीसीआई द्वारा नियुक्त विशेषज्ञ सलाहकारों में से एक से मिले थे. बोर्ड के मेडिकल स्टाफ के परामर्श से लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनादकट को आईपीएल से बाहर करने का फैसला लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड जाने के लिए फिट होने के लिए उनके रिहैब के लिए बेंगलुरु में एनसीए जाने की उम्मीद है.

जयदेव उनादक की चोट के ठीक एक दिन बाद मैच वाले दिन लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल भी चोटिल हो गए थे. गेंद का पीछा करते हुए उनकी दाहिनी जांघ में चोट लग गई. राहुल को टीम फिजियो और एक साथी खिलाड़ी की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया था. उनसे चला भी नहीं जा रहा था और कुछ समय तक वह दर्द के मारे मैदान पर ही लेट गए थे.

बता दें आईपीएल 2023 में जयदेव उनादकट ने अभी तक 3 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 8 ओवर फेंके और 92 रन दिए, लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं. जयदेव उनादकट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं. वह मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर के साथ टीम के बॉलिंग अटैक का हिस्सा हैं. राहुल भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं, लेकिन चोट की वजह से उनका खेलना भी तय नहीं है.

error: Content is protected !!