रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में इलेक्ट्रिक स्कूटी में चॉर्जिंग के दौरान विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद घर में आग लग गई जिससे 11 साल सी मासूम बच्ची की मौत हो गई वहीं दो लोग घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना अलसुबह की है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
दरअसल घटना शहर के लक्ष्मणपुरा की है जहां भगवती मौर्य के घर चॉर्जिंग पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटी में विस्फोट हो गया। जोर की आवाज के साथ विस्फोट होते हो आसपास के लोग पहुंचे। घटना स्थल पर पार्षद कविता महावर ने फायर ब्रिगेड को कॉल कर बुलाया। फायर बिग्रेड के पहुंचने तक स्कूटी और बाइक जलकर राख हो गई थी। आग से घर का अधिकतर सामान भी जलकर खाक हो गया है।बताया जा रहा है कि बड़ौदा निवासी उनकी पुत्री सोनाली अपनी बेटियों के साथ यहां पर आई हुई है आज सुबह 5 बजे वह वापस जाने वाली थी। विस्फोट में मृत बच्ची का नाम अंतरा चौधरी 11 साल है, वहीं घायलों में भगवती मौर्य एवं 12 वर्षीय लावण्या भी शामिल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर कर जांच शुरू कर दी है।