G20 समिट में शामिल होने भारत आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन…

आईटीसी मौर्य होटल में 400 कमरे किए गए बुक

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने नई दिल्ली में होने वाले G20 समिट में शामिल होने 7-10 सितंबर तक भारत की यात्रा करेंगे. भारत की अध्यक्षता में आयोजित हो रहे इस समिति में जो बाइडेन के अलावा चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो सहित कई राष्ट्राध्यक्षों और राजनयिक शामिल होंगे.

G20 समिट का आयोजन नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान के कंवेशन सेंटर में 9 से 10 सितंबर तक किया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन G20 समिट के शुरू होने से दो दिन पहले 7 सितंबर को भारत पहुंचेंगे. ऐसा पहली बार होगा जब कोई अमेरिकी प्रेसिडेंट चार दिन भारत में रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी और बाइडेन के बीच दो बार मुलाकात होनी है.

व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार (22 अगस्त) को एक ब्रीफिंग में बताया कि बाइडेन के दौरे के दौरान वैश्विक चुनौतियों से निपटने सहित गरीबी से बेहतर ढंग से लड़ने के लिए विश्व बैंक सहित बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने, स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला, यूक्रेन संघर्ष के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों को कम जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे.

आईटीसी मौर्य होटल में 400 कमरे बुक

G-20 समिट में हिस्सा लेने आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के लिए आईटीसी मौर्य होटल में 400 कमरे बुक किए गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन अपने प्रतिनिधिमंडल और अन्य मेहमानों के साथ होटल के भव्य ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट में ठहरेंगे. बता दें कि होटल आईटीसी मौर्य ने पहले भी अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा सहित कई अन्य देशों के राष्ट्रपतियों सहित कई प्रमुख नेताओं की मेजबानी की है.

error: Content is protected !!