गुरू-पुष्य योग पर खरीददारी कम, अब धनतेरस पर उम्मीद

राजनांदगांव। दीपावली के पहले मुहूर्त खरीददारी के लिये आज 28 अक्टूबर गुरू-पुष्य योग है और यह योग पूरे-दिन और रात को भी रहेगा। लेकिन अभी शाम होते तक भी सराफा, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर आदि के बाजार में ग्राहकों की भीड़ कहां ज्यादा दिखाई दे रही है। दरअसल डेढ़-दो साल के कोरोना काल ने प्रायः सभी वर्ग की माली हालत खराब करके रख दी है। अब इस मुहूर्त के बाद 2 नवंबर धनतेरस का मुहूर्त है जिसमें अच्छी ग्राहकी के लिये व्यापारियों की उम्मीद टिकी हुई है।

सोना-चांदी के दाम और बढ़ने की संभावना
सराफा बाजार के जानकारों की मानें तो आगे शादी सीजन है जिसमें सोना-चांदी के भाव और बढ़ने की संभावना है। कुछ सप्ताह पहले पितृपक्ष में चांदी 600 से 610 रू. तोला था आज 660 रू. हो गया है। ऐसे ही सोना 24 कैरेट 45000 रू. प्रति दस ग्राम से बढ़कर 49000 रू. तक हो गया है। सोना 23 कैरेट 47000 रू. तोला है। गुरू-पुष्य योग पर ग्राहकी छुट पुट ही चल रही है। सराफा कारोबारी धन्नू सोनी ने विश्वास जताया कि धनतेरस पर और उससे आगे धान कटाई-मिसाई हो जाने के बाद जब किसानों के हाथ में नकदी होगी तब सराफा बाजार की रौनकता लौटेगी। अभी तो नौकरी पेशा लोगों को भी पगार मिलने की प्रतीक्षा है।

 

error: Content is protected !!