शुभेंदु का दावा : कर्ज से कंगाल है बंगाल

 

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को दावा किया है कि पश्चिम बंगाल पर कर्ज का बोझ इतना है कि राज्य का राज कोष कर्ज तले दबा हुआ है। ट्विटर पर एक पोस्ट कर उन्होंने यह भी दावा किया है कि राज्य सरकार ने रिजर्व बैंक के पास 10 हजार करोड़ रुपये के ऋण के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक नियम के मुताबिक राज्यों को रिजर्व बैंक से ऋण लेने की एक सीमा है जो पश्चिम बंगाल सरकार पार कर चुकी है। उन्होंने पिछले 13 सालों में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लिए गए ऋण का हिसाब भी दिया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि राज्य सरकार ने रिजर्व बैंक के पास 10 हजार करोड़ रुपये लेने के लिए आवेदन किया है।

नॉर्थ ब्लॉक में राज्य सरकार द्वारा भेजी गई फाइल इंटरनल फाइनेंस डिपार्टमेंट में पड़ी हुई है। अगर केंद्रीय वित्त मंत्री इसकी अनुमति देंगी तब राज्य के कर्मचारियों को वेतन दिया जाएगा। अगर नहीं देंगी तो वेतन भी बंद हो जाएगा। इधर शुभेंदु के इस ट्वीट पर तृणमूल कांग्रेस ने पलटवार किया है। पार्टी नेता तापस रॉय ने कहा है कि शुभेंदु रिजर्व बैंक के गवर्नर नहीं हैं और ना ही केंद्रीय वित्त मंत्री हैं। उन्हें इतना ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है। इसकी चिंता मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उन लोगों को करने दें जिनके पास फाइल है।

error: Content is protected !!