फखर ने साल 2018 में इंजमाम उल हक का रिकॉर्ड तोड़कर यह उपलब्धि अपने नाम की थी. अपने करियर का 19वां वनडे मैच खेल रहे शुभमन गिल के नाम इस फॉर्मेट में अब तक 3 शतक और 5 हाफ सेंचुरी हैं. उन्होंने बैक टू बैक दो शतक लगाकर यह 1000 रन बनाने की उपलब्धि अपने नाम की.
साल 2019 में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ सेडन पार्क में अपना डेब्यू करने वाले गिल ने करीब 4 साल में 19वें मैच में यह उपलब्धि अपने नाम की. गिल से पहले विराट कोहली और शिखर धवन का नाम आता है, जिन्होंने 24 पारियों में एक हजार रन का आंकड़ा पार किया था. ये दोनों खिलाड़ी विश्व क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से 5वें स्थान पर हैं.
गिल की बात करें तो उन्होंने आज 87 बॉल में अपना शतक पूरा किया और खबर लिखे जाने तक वह 110 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 33 ओवर का खेल पूरा होने तक 4 विकेट गंवाकर 203 रन बना लिए हैं.