शुभमन गिल ने रचा इतिहास, वनडे में 200 रन बनाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने

 फटाफट क्रिकेट के दौर में हर दिन नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं. साल 2022 के आखिरी महीने में इंडियन क्रिकेट टीम के धुंआधार बल्‍लेबाज ईशान किशन ने बांग्‍लादेश के खिलाफ चटगांव में 131 गेंदों पर 24 चौकों और 10 छक्‍कों की मदद से 219 रन की पारी खेलकर लोगों को चौंका दिया था. इस दर्शनीय पारी को खेले अभी एक महीना ही गुजरा था कि फिर भारतीय बल्‍लेबाज शुभमन गिल ने साल के पहले महीने यानी 18 जनवरी 2023 को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 149 गेंद पर 19 चौके और 9 छक्‍कों की मदद से 208 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया. इससे पहले भी वनडे में कई बार 200 या ज्‍यादा रन बनाने का कारनामा हो चुका है, लेकिन शुभमन गिल का दोहा शतक अलग ही कारण से खास हो गया.

ईशान किशन ने जब 10 दिसंबर 2022 को बांग्‍लादेश के खिलाफ वनडे मैच में 219 रन बनाए थे, तब वह 24 साल 4 महीने और 10 दिन के थे. वहीं, शुभमन गिल ने जब दोहरा शतक बनाया तब उनकी उम्र 23 साल 4 महीने और 10 दिन थी. इसके साथ ही वह वनडे इंटरनेशनल मैच में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्‍लेबाज बन गए. उनके कई रिकॉर्ड में अब ये कीर्तिमान भी जुड़ गया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम पर था. शुभमन गिल को ये रिकॉर्ड उनसे छीनने में सिर्फ एक महीने का ही वक्‍त लगा.

सचिन बने 200 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज
क्रिकेट के इतिहास में महानतम बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर 200 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज बने थे. उन्‍होंने ग्‍वालियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 फरवरी 2010 को 200 रन नाबाद बनाए थे. उन्‍होंने 147 गेंदों पर 25 चौके और 3 छक्‍के जड़कर ये कीर्तिमान अपने नाम किया था. उस समय सचिन तेंदुलकर की उम्र 37 साल थी. इंडियन टीम के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज वीरेंद्र सहवाग को इस रिकॉर्ड को तोड़ने में एक साल से ज्‍यादा का समय लगा. उन्‍होंने 33 साल की उम्र में 8 दिसंबर 2011 को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ इंदौर में ये कारनाम करके दिखाया. सहवाग ने 149 गेंद पर 25 चौके और 7 छक्‍कों की मदद से 219 रन बनाए. सचिन ने खुद 200 रन बनाने के बाद कहा भी था, ‘अगर मेरा ये रिकार्ड कोई तोड़ सकता है तो वो वीरेंद्र सहवाग ही होगा.’

error: Content is protected !!