SIDBI Recruitment 2025: ग्रेड-ए और ग्रेड-बी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, यहां करें तुरंत अप्लाई

जॉब डेस्क। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) की ओर से ऑफिसर ग्रेड-ए और ग्रेड-बी (जनरल और स्पेशलिस्ट स्ट्रीम) के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। अगर आप भी सिडबी में बतौर ऑफिसर के रूप में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 14 जुलाई से आरंभ हो गई है। साथ ही उम्मीदवार 14 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 76 उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

आयु-सीमा

ग्रेड-ए के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, ग्रेड-बी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष व अधिकतम आयु 33 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

जरूरी योग्यता

  • ऑफिसर ग्रेड-ए के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कॉमर्स, इकोनॉमिक्स , गणित, एडमिनिस्ट्रेशन और इंजीनियरिंग में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण की हों। इसके अतिरिक्त जिन उम्मीदवारों ने कंपनी सेक्रेटरी या

चार्टर्ड अकाउंटेंट का सर्टिफिकेट किया है, वे भी ग्रेड-ए के पदों पर आवेदन कर सकते है।

  • ग्रेड-बी ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।

ऐसे होगा चयन

ग्रेड-ए और ग्रेड-बी ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन फेज में किया जाएगा। फेज-1 की परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, कंप्यूटर, सामान्य जागरूकता आदि विषय से 200 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। फेज-1 की परीक्षा 120 मिनट निर्धारित की गई है। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को फेज-2 परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

error: Content is protected !!