राजनांदगांव। जिला नियंत्रण कक्ष पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिख समाज की एक रैली दुर्ग की ओर से राजनांदगांव की ओर पैदल ही आ रही है। पहले इस रैली में 40 सदस्य होने की जानकारी मिली थी। यहां राम दरबार के पास रैली के स्वागत की तैयारी कर ली गई थी। इस संबंध में स. गुरमीत सिंह भाटिया ने बताया कि सिख समाज के नौवें गुरू श्री तेग बहादुर सिंह की शहादत को 400 साल पूरे होने पर यह पदयात्रा रायपुर से निकाली गई है। इस पदयात्रा का संस्कारधानी में रायपुर नाका के पास श्री गुरूसिंह सभा राजनांदगांव के पंजप्यारों की अगुवाई में स्वागत-सत्कार होगा। स. सुरजीत सिंह भाटिया के जीई रोड स्थित निवास के सामने स्वागत सत्कार के बाद शहर में जगह-जगह स्वागत-सत्कार होगा। फिर तुमड़ीबोड़ के लिये प्रस्थान करेगी। पदयात्रा का वहां के गुरूद्वारे में स्वागत-सत्कार होगा फिर डोंगरगढ़ के लिये रवाना होंगी।