कृषि उपज मंडी में हड़ताल से पसरा सन्नाटा

 

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। स्थानीय कृषि उपज मंडी में हड़ताल के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है। यह सन्नाटा कल भी रहेगा। हालांकि वहां कार्यालयीन अमला कामकाज कर रहा है। लेकिन धान, अन्य अनाज व दलहन-तिलहन की खरीदी,बिक्री उठाव का काम ठप्प है और यह हड़ताल मंडी शुल्क में कमी बेसी को लेकर ग्रेन ट्रेडर्स द्वारा पोहा मिलर्स व राइस मिलर्स को समर्थन कर देने की वजह से है। वैसे मंडी से यह भी जानकारी मिली है कि ट्रकों की हड़ताल के चलते वहां भी उठाव पर विपरीत असर पड़ रहा है। ज्ञात हो कि इस साल धान की विपुल पैदावारी के चलते किसान समर्थन दर पर सोसायटियों के धान उपार्जन केंद्रों में धान बेच रहे हैं। बच रहा धान वे मंडियों में भी लाकर बेचना चाह रहे हैं पर रेट कम हो गया है। डोंगरगांव तहसील अंतर्गत केसला गांव के किसान ओम प्रकाश साहू ने बताया कि करीब 60 कट्टा धान लाये 3 दिन हो गये थे वापस ले जाना पड़ रहा है।

“ट्रेडर्स को 3 प्रतिशत मंडी शुल्क व 2 प्रतिशत किसान कल्याण शुल्क लगता है। वहीं राइस मिलर्स-पोहा मिलर्स को दो-दो प्रतिशत ही शुल्क लगता है। मंडी से उठाव ट्रैक्टर,बैलगाड़ी आदि से भी हो जाता है। अतः ट्रक हड़ताल का ज्यादा असर मंडी के कामकाज पर नहीं पड़ रहा है।” सुरेश चौरे,मंडी सचिव

error: Content is protected !!