भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को दी गई मौन श्रद्धांजिल

राजनांदगांव। आज यानि 30 जनवरी को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित जिले के समस्त थाना/चौकी में शहीदों की शहादत को याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया एवं शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर, प्रशिक्षु आईपीएस ईशु अग्रवाल, निरीक्षक (अ)  दरवेश कामडे एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखाओं के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे। इसी प्रकार जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना/चौकी में स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।

error: Content is protected !!