झूलेलाल जयंती पर निकाली सिंधी समाज ने भगवा लहराते हुए बाइक रैली

संस्कारधानी में चेट्री चंड्र महोत्सव की धूम

राजनांदगांव। सनातन यानी हिन्दू धर्म के अंतर्गत सिंधी समाज ने आज अपने परम आराध्य देव झूलेलाल जी की जयंती पर पूरे उमंग के साथ मोटर साइकिल रैली निकाली। दोपहर को चिलचिलाती धूप में सभी पसीने बहाते युवाओं को जोश-जज्बे के साथ आयोलाल झूलेलाल का घोष करते समाज का झंडा लहराते हुए थिरकते देखा गया। शहर के हृदय स्थल मानव मंदिर चौक में तो ये अपनी मोटर साइकिलें खड़ी करके ऐसा जश्न मनाया कि लोग जहां थे वहीं ठिठककर देखते रह गये। इस चौराहे सहित शहर के कई स्थानों की समाज ने भव्य साज सज्जा पहले ही कर ली थी। पूज्य सिंधी पंचायत लालबाग से निकली बाइक रैली में कई बुजुर्ग और बच्चे भी मोटर साइकिलों, खुली जीप-कारों में झूलेलाल जी की तस्वीरें छपे भगवा ध्वज लहराते दिखाई दे रहे थे।


ज्ञातव्य है कि कल एक अपै्रल की सुबह सिंधी समाज ने झूलेलाल घाट लालबाग से दौड़ का आयोजन किया था। शहर में सिंधी समाज के और भी कार्यक्रम आयोजित हैं। कार्यक्रमों का केंद्र पूज्य सिंधी पंचायत लालबाग बना हुआ है।

error: Content is protected !!