रायपुर. कबीरधाम जिले के ग्राम बिरकोना निवासी कोमल साहू की संदेहास्पद मृत्यु की निष्पक्ष उच्च-स्तरीय जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. उप-मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रकरण की विशिष्टता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत अनुसंधान के लिए 1 पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में 6 सदस्यीय विशिष्ट जांच दल तत्काल गठित करने निर्देशित किया था, जिस पर जांच कमेटी गठित की गई है. समिति को त्वरित जांच करने निर्देशित किया गया है. बता दें कि साहू समाज ने गृहमंत्री से मुलाकात कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी.
SIT में ये अधिकारी शामिल
- रामकृष्ण साहू, पुलिस अधीक्षक, जिला-बेमेतरा ।
- नेहा पाण्डेय, अति. पुलिस अधीक्षक, खैरागढ़।
- मोहन पटेल, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, प्रभारी सीन ऑफ काइम यूनिट, जिला-दुर्ग।
- तनुप्रिया ठाकुर, उपुअ (अजाक), जिला-राजनांदगांव।
- विजय मिश्रा, निरीक्षक जिला-राजनांदगांव।
- मयंक मिश्रा, उप निरीक्षक जिला-बेमेतरा