राजनांदगांव। जिले में सट्टा कारोबार में अब लग्जरी कार का उपयोग किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने दबिश देकर कार के अंदर सट्टा पट्टी लिखते एक युवक को पकड़ लिया। थाना कोतवाली क्षेत्र में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व मे क्षेत्र के सट्टेबाज खाईवाल के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के दौरान आरोपी अनुप यादव उर्फ मुन्डु पिता राजेश यादव उम्र 29 साल निवासी जिला सहकारी बैंक के पीछे बलदेव बाग राजनांदगांव को अवैध रूप से धन अर्जित करने की गरज से काले रंग का क्रेटा कार अंदर बैठकर मोबाईल के माध्यम से अंको पर रूपये पैसो का दांव लगवा कर मोबाईल व्हाटसअप पर सट्टा पट्टी लिखते पोस्ट ऑफिस चौक ओव्हर ब्रीज के नीचे से धरदबोचा गया और आरोपी के कब्जे से सीजी 08-एयू-1672 क्रेटा कार कीमती 12,00,000/- रूपये, सट्टा पर दाव खेले गये नगदी रकम 4000/- रूपये, मोबाईल व्हाटसअप की सट्टा पर्ची की छाया प्रति 08 प्रति, 01 नग मोबाईल फोन रेडमी कंपनी का कीमती 40,000/- रूपये, 01 नग मोबाईल वीवो कंपनी का कीमती 30,000/- रूपये जुमला 02 नग मोबाईल फोन कीमती 12,74,000/- रूपये को घटना स्थल से गवाहों के सामने जप्त कर छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत् गिरफ्तार किया गया।

