भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति, क्या परमाणु हथियार का इस्तेमाल करेगा पाकिस्तान, जानिए पाक के रक्षा मंत्री ने क्या कहा…

India Pakistan War news : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार को एक इंटरव्यू में परमाणु हथियार के इस्तेमाल पर जवाब दिया. रक्षा मंत्री ख्वाजा ने कहा कि फिलहाल परमाणु विकल्प पर विचार नहीं किया जा रहा है. भारत की ओर से पैदा की जा रही स्थिति को देखते हुए हमारे विकल्प कम होते जा रहे हैं.

आसिफ ने कहा कि राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण (एनसीए) की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है. एनसीए पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के बारे में परिचालन संबंधी फैसले लेने के लिए जिम्मेदार है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि उन्होंने शनिवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मैक्रो रूबियो से कहा कि अगर भारत सैन्य कार्रवाई बंद कर दे तो पाकिस्तान शांति पर विचार करेगा. डार ने कहा कि गेंद भारत के पाले में है.

डार पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री भी हैं. उन्होंने कहा कि युद्ध हमारी प्राथमिकता नहीं है. हम वास्तव में शांति चाहते हैं, लेकिन किसी देश के आधिपत्य के बिना ऐसा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह रूबियो और सऊदी विदेश मंत्री सहित विश्व नेताओं के साथ उनकी बातचीत सकारात्मक रही. उन्हें उम्मीद है कि भारत के साथ बातचीत शुरू हो सकती है. हाल ही में हुए हमलों के बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच संपर्क के बारे में पूछे जाने पर डार ने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से संदेशों का आदान-प्रदान किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!