Share Market Update: सेंसेक्स आज यानी 19 फरवरी को 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 76,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 40 अंकों की तेजी है, यह 22,980 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में तेजी और 12 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 33 में गिरावट और 17 में तेजी है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स के रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.51% की तेजी है.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजार में कोरिया का कोस्पी 1.93% ऊपर है. हांगकांग का हैंग सेंग 0.50% नीचे है और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.54% ऊपर है. 18 फरवरी को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (DII) ने भी 3,072.19 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
18 फरवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 0.023% की बढ़त के साथ 44,556 पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.24% की बढ़त के साथ 6,129 पर बंद हुआ. नैस्डैक 0.072% चढ़ा.
कल गिरावट के साथ क्लोज हुआ था बाजार
इससे पहले कल यानी 18 फरवरी को सेंसेक्स 29 अंकों की गिरावट के साथ 75,967 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 14 अंकों की गिरावट आई थी, यह 22,945 पर बंद हुआ था. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 772 अंकों की गिरावट के साथ 44,384 पर बंद हुआ था.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 17 में गिरावट रही जबकि 13 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में गिरावट रही जबकि 18 में तेजी रही. एनएसई क्षेत्रीय सूचकांकों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु क्षेत्र में सबसे अधिक 1.36% की गिरावट आई.