भारत-पाक मैच के समय लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, कबाड़ मालिक की दुकान पर चला बुलडोजर

Bulldozer Action: भारत-पाक चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy) मैच के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले कबाड़ मालिक की दुकान पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. रविवार को कोंकण (Konkan) के मालवण में दुकान मालिक ने भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan Match) मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आउट होने के बाद ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए थे. शिवसेना नेता नीलेश राणे (Nilesh Narayan Rane) ने उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई. जिसके बाद मालवण (Malvan) नगर परिषद प्रशासन ने आरोपी के दुकान को बुलडोजर से पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. बुलडोजर की कार्रवाई का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कबाड़ की दुकान को ध्वस्त किया जा रहा है.

महाराष्ट्र के मालवण में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के बाद एक मुस्लिम शख्स ने भारत के खिलाफ नारेबाजी की थी. देश विराेधी नारेबाजी के बाद मामला गरमा गया और शिवेसना नेता और विधायक नीलेश राणे ने कार्रवाई के लिए मोर्चा खोल दिया. शख्स पर हुई कार्रवाई का वीडियो शिवसेना नेता नीलेश राणे ने एक्स पर शेयर किया है.

बुलडोजर एक्शन का वीडियो किया शेयर

शिवसेना नेता नीलेश राणे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘मालवण में एक मुस्लिम भंगार और कबाड़ी व्यवसायी ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारत विरोधी नारे लगाए. हम इस बाहरी गद्दार को कार्रवाई के तौर पर जिले से बाहर निकालकर ही रहेंगे, उससे पहले उसका भंगार कबाड़ व्यवसाय पूरी तरह नष्ट कर दिया गया. इस त्वरित कार्रवाई के लिए उन्होंने मालवण नगर परिषद प्रशासन और पुलिस प्रशासन का धन्यवाद.

मिली जानकारी केअनुसार भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान रविवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग के मालवण में दो लोगों ने भारत विरोधी नारे लगाए, जिसका स्थानीय लोगों ने विराेध किया. इसके बाद दोनों से लोगों की बहस शुरू हो गई. विवाद पुलिस तक पहुंचा, जिसके बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. इसके अगले दिन सुबह, स्थानीय लोगों ने कस्बे में अवैध बांग्लादेशियों और प्रवासी बसने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एक रैली निकाली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!