शेयर बाजार खुलते ही शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 100 अंक की तेजी के बावजूद बिकवाली शुरू हो गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार (Share Market Today) में बुल्स और बियर्स के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल रही है. फिलहाल सेंसेक्स 48.56 अंकों की गिरावट के साथ 57,876.72 अंकों पर आ गया है।
वहीं निफ्टी 25.75 अंकों की गिरावट के साथ 17,051.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आईटी शेयरों में शुरुआती कारोबार में मजबूती दिख रही है। माना जा रहा है कि यह तेजी एक्सेंचर में 19000 नौकरियों में कटौती की खबर के बाद आई है।
शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 82.24 रुपये पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी करीब आधा फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बिकवाली से अमेरिकी वायदा बाजार में भी कमजोरी दिख रही है