पुलिस को सामने देख शराब से भरी बोलेरो छोड़कर भागे तस्कर, तलाश जारी

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग व  अति. पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहूल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देशन पर जिले में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करी के रोकथाम हेतु लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में आज 25 जनवरी को बागनदी बस स्टेण्ड चौक नेशनल हाईवे रोड मे एमसीपी लगाकर देवरी महाराष्ट्र की ओर आने वाली गाडियों को चेक कर रहे थे कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि अवैध रूप से म.प्र. निर्मित शराब बोलेरो वाहन में परिवहन कर रहे हैं कुछ समय बाद बोलेरो वाहन क्रमांक MH-31-DV-9417 तेज गति से आ रही थी जिसे रोकने की कोशिश करने पर चालक द्वारा चेक पोस्ट को देखकर काफी तेज गति से चलाते हुए अपने वाहन को बागनदी पाई बांध जाने वाले रास्ते मोड़ दिया संदेह होने पर वाहन का पीछा किया जो बोलेरो वाहन चालक द्वारा वाहन को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया। वाहन को चेक करने पर म. प्र. निर्मित 14 पेटी अंग्रेजी शराब कीमती 77000/ रूपये एवं उक्त बोलेरो वाहन कीमती 03 लाख रूपये जुमला कीमती 03,77,000/ रूपये को जप्त कर मामला 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया। फरार आरोपी की पता तलाश जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बागनदी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक नवीन एक्का, निरीक्षक मनीष धुर्वे, सहायक उप निरीक्षक अनिल झा, प्र. आर. 592 राजेश परिहार, आरक्षक1645 शिवचरण मंडावी,
आर. 91 रमेश कतलम, आर. 1800 कार्तिक यादव, आर. 797 अमित चन्द्रा, आर. 895 दिनेश कंवर, आर. 167 सुनील नवरत्न थाना बागनदी का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!