‘पुष्पा’ स्टाइल में तस्करी, टैंकर का ढक्कन खोलते ही पुलिस के उड़े होश,फिर जो हुआ…

फिरोजाबाद । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक करोड रुपए कीमत का हाई क्वालिटी गांजा पकड़ा गया है,साथ ही तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह गंजा उड़ीसा स्टेट से तस्करी करके लाया जा रहा था। खास बात यह है कि पेट्रोल और डीजल वाला जो टैंकर होता है उसमें इस गंजे को छुपा कर लाया जा रहा था। तीन तस्करों को अरेस्ट करने के बाद पुलिस अब इस पूरे गैंग की तलाश में जुटी है कि आखिर इस पूरे गैंग के तार कहां-कहां जुड़े है।

उड़ीसा से लाया जा रहा था गांजा

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदोरिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आगरा की एंटी नारकोटिक्स यूनिट को सूचना मिली थी की एक टैंकर में हाई क्वालिटी का गांजा छुपा कर उड़ीसा से तस्करी कर लाया जा रहा है। इस सूचना पर एंटी नारकोटिक्स यूनिट ने आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर इस टैंकर का पीछा किया। टैंकर चालक को संदेह होने पर उसने शिकोहाबाद की तरफ गाड़ी मोड दी। एंटी नारकोटिक्स यूनिट ने शिकोहाबाद पुलिस को सूचित किया और इस टैंकर को आरोज की पुलिया के पास रोक लिया गया। जब इस टैंकर को खोलकर देखा गया तो उसमें हाई क्वालिटी का गांजा भरा था जो लगभग पौने दो कुंतल था। 175 पैकेट इस टैंकर से बरामद हुए जिसकी बाजारू कीमत एक करोड रुपए के आसपास है।

पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा

पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू जो कि भरतपुर राजस्थान का रहने वाला है। दूसरा अर्जुन सिंह, इगलास जनपद अलीगढ़ का रहने वाला है। तीसरी तस्कर का नाम धर्मेंद्र है जो कि मथुरा जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इन सबसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। उनके पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी की जा रही है कि यह इस गांजे को कहां से लाते थे और किन-किन लोगों को इसकी सप्लाई की जाती थी। उन्होंने बताया कि जल्द ही पूरे नेटवर्क को बेनकाब किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!