ओडिशा से छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजे की तस्करी; 30 लाख के गांजा के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

बरगढ़. ओडिशा पुलिस ने अलग-अलग मामले में 30 लाख के गांजे के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बौद्ध जिले से छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश तक गांजे की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को बरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी दो अलग-अलग गाड़ियों में थे. इनकी जांच में 120 किलो गांजा बरामद हुआ है.
बीर चौक पर नियमित जांच के दौरान पुलिस को दो गाड़ियों पर संदेह हुआ. इन गाड़ियों को रोककर जांच की गई तो अलग-अलग पैकेट में गांजे की बड़ी खेप निकली. गांजे का वजन 120 किलो है. पुलिस ने तस्करी के जुर्म में मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के मसनिया गांव के जय साहू (20 वर्ष), अभिषेक सिदार (22 वर्ष) और विजय कुशवाहा (22 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी बौद्ध से छत्तीसगढ़ के रास्ते गांजे की तस्करी करते थे.
एक अन्य मामले में मचकुंड पुलिस ने तीन लोगों को गांजा तस्करी करते पकड़ा है. आरोपियों के नाम देबाशीष बिस्वाल (32 वर्ष) और अभिषेक राजा (29 वर्ष) है. सागर गांव के पास इन दोनों को पकड़ा गया. इनकी जीप से 102 किलो गांजा मिला है. वहीं, मलकानगिरी के मधु खोरा को 187 किलो गांजे के साथ पकड़ा गया है. इस तरह इन तीनों से 293 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 30 लाख के आसपास है.

error: Content is protected !!