भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है. इसी बीच राजधानी भोपाल स्थित पीसीसी दफ्तर में चल रही कांग्रेस की बैठक की अंदर की बड़ी खबर सामने आई है. बैठक में हार को लेकर कांग्रेस नेताओं ने लगाए बड़े नेताओं पर कई आरोप लगाए हैं.
गुना से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज कनेरिया ने बैठक में बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आस्तीन के सांप खुले में घूम रहे हैं. ये आस्तीन के सांप बड़े नेताओं के पाले हुए होते हैं. हम अपनी बात कहां रखें. मुंगावली कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह ने बैठक में कहा कि पार्टी के खिलाफ जिन्होंने काम किया, यदि एक्शन नहीं लेंगे तो आने वाले लोकसभा चुनाव मे भी ऐसे परिणाम आएंगे.
यादवेंद्र सिंह ने कहा कि मैं यह नहीं कहता पार्टी खाली कर दो, लेकिन जिसने खिलाफ काम किया उसे बाहर का रास्ता दिखाएं. बीजेपी में लाडली बहन चली हमारे पास भी बहनों के नंबर थे. बीजेपी के पास जो बहनों फोन नंबर थे. उन्होंने बहनों को फोन लगाकर कहा वोट नहीं दिए तो पैसे मिलना बंद हो जाएंगे. हमारे पास नंबर होने के बाद भी हम प्रदेश स्तर से फोन नहीं करवा पाए.
अनूपपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश सिंह ने बैठक में कहा कि मेरा पहला चुनाव था हम बीजेपी के प्रति अंडर करंट को नहीं भांप पाए. हमारे संगठन ने अपेक्षित काम नहीं किया. महिलाओं ने 52% वोट बीजेपी को दिया तो हमारे मुद्दे भृष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई प्रभावी नहीं रहा. संगठन में अनुशासन सख्त होना चाहिए ताकि अनुशासन हीनता करने वालों को कड़ा संदेश मिले.
बैठक में सुरेंद्र शेरा ने कहा- ईवीएम को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली जाकर बड़ा आंदोलन करना चाहिए. जिन लोगों ने खुलकर कांग्रेस का विरोध किया है. राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश इंचार्ज को लिस्ट दी है उसे क्रॉस चेक करवा लीजिये. हमें कांग्रेस की नई शुरुआत करनी चाहिए. जिनके अंदर कांग्रेस है उन्हें लेकर आगे बढ़े. चुनाव के पहले पर्यवेक्षक भेजना बन्द कर दीजिए ये किसी काम के नहीं होते हैं. उन्होंने कहा, वहीं से गड़बड़ी की शुरुआत होती है. आप आवेदन बुलाकर मेहनत करो. लोकसभा को लेकर जनवरी में ही दावेदार खोजो और चर्चा करो. फिर उसे जिताने के लिए फौज तैयार करी जाए.