राजनांदगांव (पहुना)। समूचा छत्तीसगढ़ इन दिनों भयंकर शीतलहर की चपेट में है। इसी कड़ी में राजनांदगांव जिले के उत्तरी भूभाग मेें सुदूर वनाचल क्षेत्र साल्हेवारा में सर्दी का प्रकोप दिसंबर-जनवरी में जिले के बाकी हिस्सों से कहीं ज्यादा ही रहता है। साल्हेवारा थाना प्रभारी निरीक्षक दुवेन्द्र टेकाम ने बताया कि जिस प्रकार कबीरधाम जिले की चिल्फी घाटी में बर्फ की हल्की परत जमने की खबर है वैसे ही यहां साल्हेवारा की पहाड़ियों में भी ठंड इतनी है कि बर्फ की हल्की परत जमने की कगार है। पुलिस भी भयंकर ठंड से बचने अंगोला शर्ट सहित गर्म वस्त्रों का सहारा ले रही है।