राजनांदगांव। देश में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव को यादगार् बनाने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम माटी को नमन वीरों का वंदन में नेहरू युवा केंद्र राजनांदगाव के युवा साथी ने बेहतरीन सहयोग किया है। जहाँ पूरे दिल्ली में मेट्रो ट्रेन एवं इंडिया गेट का भ्रमण कर छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में अपने संस्कृति का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया।इस कार्यक्रम को जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा जी के मार्गदर्शन में ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के द्वारा घर घर जा कर कलश में मिट्टी और चावल एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ग्रामो में कार्यक्रम आयोजित कर शहीद परिवारों का सम्मान कर उन्हे याद करते हुवे वृक्षा रोपण किया गया। इसी वृक्षारोपण कार्यक्रम में छुरिया के आईटीबीपी के द्वारा कमांडर अशोक चौधरी सहित पूरे स्टॉफ एवं एन वाई व्ही धनंजय साहू के सहभागिता में 500 वृक्षारोपण भी किया गया।आसपास के फोकस ग्रामों में घर घर जाकर मिट्टी एकत्रित किया गया। साथ हि डोंगरगाव के थाने में कार्यरत जवानों का भी सम्मान किया गया। नेहरू युवा केंद्र राजनांदगाव के द्वारा राज्य जिला एवं ब्लॉक स्तर में विभिन्न ग्रामों में बेहतरीन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसके बाद इस कार्यक्रम का समापन कर्तव्यपथ में किया गया। जिनके मुख्य अतिथि देश के यशस्वी प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी रहे। जहाँ हमारे छत्तीसगढ़ के 210 युवा साथी इस विशाल कलश यात्रा में सम्मिलित होकर हमारे छत्तीसगढ़ के माटी को को दिल्ली के विशाल अमृत कलश तक पहुंचाया गया। जिसके प्रतिनिधित्वकर्ता जिला युवा अधिकारी सौरभ कुमार निषाद,चौबे सर,सुमेधा पवार जी रहे।और जिले से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दिलीप कुमार भंडारी,ओम उपाध्याय,ओम कामदे,आँचल सोनी,ज्योति वर्मा,सुनील मर्रापी,भुनेश्वर साहू,गुलशन साहू,लून करण,तोमेश,प्रदीप,पूजा, एवं धनंजय साहू(डोंगरगाव) सहित युवा के सदस्य कैलाश घावड़े,निखिल उपाध्याय,देवनंदिनी सभी अपने अपने ब्लॉक के प्रतिनिधित्व करते हुवे अमृत कलश को लेकर दिल्ली पहुचे। इस कार्यक्रम में हमारे छत्तीसगढ़ के राज्य निदेशक श्रीकांत पांडे जी,जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा जी एवं लेखा एवं कार्यक्रम अधिकारी आरती मिश्रा जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा जिनके मार्गदर्शन में जिला में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।