कांग्रेस सरकार में सैनिकों के सिर कटते थे, हमने PAK में घुसकर आतंकियों के परखचे उड़ाए- अमित शाह

 

शिमला: केंद्रीय गृह एवं सहाकरिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाली. चंबा जिले के भटियात विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्‍याशी विक्रम जरियाल के समर्थन में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन की शुरुआत ‘भारत माता की जय’ के नारे के साथ करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘मैं विक्रम जरयाल को लगातार तीसरी बार यहां से जिताने का आशीर्वाद लेने भटियात की जनता के पास आया हूं. देवभूमि हिमाचल को मेरा प्रणाम. उन वीर माताओं को प्रणाम, जिनके बेटे देश की सरहदों की रक्षा करने के लिए पने प्राणों की आहुति देने से पीछे नहीं हटते. सेना में प्रतिशतता के हिसाब से सबसे अधिक हिमाचल के जवान हैं. मणिमहेश, कार्तिक स्वामी व नाग मंडोर को भी प्रणाम किया. जरयाल की जीत निश्चित है.’

केंद्रीय गृह मंत्री ने हिमाचल प्रदेश की जनता से कहा, ‘नया रिवाज बनाइए, एक बार फिर भाजपा की सरकार लाइए. बार-बार भाजपा. कांग्रेस नेता टोपी की राजनीति चलाते हैं. मगर आज से लाल टोपी भी भाजपा की और हरी टोपी भी. राहुल बाबा कान खोल कर सुन लो, हिमाचल प्रदेश का चप्पा-चप्पा भाजपा का है. कांग्रेस दिल्ली में भी और हिमाचल में भी मां-बेटे की पार्टी है. मगर भाजपा सबकी पार्टी है. कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश के बजट को 90-10 से 60-40 कर दिया था. मगर भाजपा ने फिर से इसे 90-10 करके प्रदेश का विकास करवाया. कांग्रेस की सरकारें घोटालों की रही हैं, 12 लाख करोड़ के घोटाले किए हैं. अब लोकतंत्र में राजा-रानी नहीं जनता का राज चलता है’

अमित शाह ने कहा कि चंबा जिला में प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में 2 पावर प्रोजेक्ट दिए. केंद्र की भाजपा सरकार ने 10 अस्पतालों को हिम केअर व आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत किया. 360 बेड का मेडिकल कॉलेज सरोल में बन रहा है. हर घर में पानी दिया, मुफ्त इलाज की सुविधा दी, सड़कें बनवाई, मगर कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस के समय में, सोनिया-मनमोहन की सरकार में पाकिस्तान के आतंकवादी हमारे जवानों के सिर काट देते थे, और तबकी सरकार उफ्फ तक नहीं करती थी. लेकिन मोदी सरकार मौनी बाबा की सरकार नहीं है. अब पाकिस्तान के दुस्साहस का जवाब सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से दिया जाता है. मोदी सरकार में हमारी थल और वायु सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के परखचे उड़ा दिए. प्रधानमंत्री मोदी ने ही जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35-ए को खत्म किया.

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा कांग्रेस ने हमेशा लटकाए रखा. मगर मोदी सरकार में खून की एक बूंद बहे बिना श्रीराम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद का संवैधानिक तरीके से फैसला हुआ. पीएम मोदी ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनवाया. बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम का जीर्णोद्धार करवाया. हमारी आस्था के केंद्रों का सम्मान कर प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता का सम्मान किया. अमित शाह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल प्रदेश का अथाह विकास करवाया है. मैं गिनवाने चला तो जनसभा की जगह भागवत सप्ताह करना पड़ेगा. राज्य में फिर भाजपा की सरकार बनाइए. हम हिमाचल को ड्रग फ्री बनाकर, युवाओं को नशे के जाल में फंसने से बचाकर…अच्छा जीवन देंगे.

error: Content is protected !!