ED दफ्तर पहुंचे सोनू सूद,ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में होगी पूछताछ…

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 24 सितंबर को पूछताछ के लिए बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को समन भेजा था. वहीं, अब हाल ही में वो प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर पहुंच गए हैं. ईडी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet मामले में समन भेजा था. एक्टर से पहले इस मामले में एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez), उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) से लेकर कई जाने माने क्रिकेटर्स से भी पूछताछ की जा चुकी है.

क्या है अवैध बेटिंग ऐप मामला?

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों ने कोर्ट और मीडिया में ये बताया किया था कि ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet सट्टा खेलने की लत को बढ़ावा देता है और यही कारण है कि ये वित्तीय संकट का कारण बनता है. वहीं, अगर कोई नामी सेलिब्रिटी ऐसे एप्स को प्रमोट करते हैं, तो इसका सीधा असर बच्चों और युवाओं पर पड़ता है.

ईडी के मुताबिक, ये गेम शुरुआत में खुद को स्किल बेस्ड गेमिंग के तौर पर प्रचारित करते हैं, फिर आकर्षक ऑफर्स देकर बच्चों और युवाओं को लुभाते है. आरोप ये भी है कि इस सट्टेबाजी ऐप ने कई लोगों और निवेशकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है.

क्या है 1xBet?

वनएक्सबेट (1xBet) एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त सट्टेबाजी ऐप है, जो करीब 18 सालों से इस सट्टेबाजी के बिजनेस पर है. इसे खेलने वाले ग्राहन इस पर दांव लगा सकते हैं. इसकी एक वेबसाइट भी है और जो ऐप है वो 70 भाषाओं में है. वहीं, इन ऐप्स से लोगों को हो रहे नुकसान के बाद केंद्र सरकार ने हाल ही में ऐसी धन वाली ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है.

बता दें कि अवैध सट्टेबाजी ऐप्स को प्रमोट करने के मामले में अब तक कई फिल्मी सितारे और क्रिकेटर्स कानूनी मुश्किल में घिर चुके हैं, जिनमें राणा दाग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, मांचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन, युवराज सिंह, पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ईडी के सामने पेश भी हो चुके हैं.

error: Content is protected !!