
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा आज यानि 17 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में जिले की कानून-व्यवस्था, अपराधों की वर्तमान स्थिति तथा प्रभावी नियंत्रण हेतु विस्तार से समीक्षा की गई। क्राइम मीटिंग के दौरान लंबित (पेंडिंग) अपराधों का शीघ्र निराकरण, हाईवे रोड पर चिन्हित दुर्घटना संभावित (एक्सीडेंटल स्पॉट) स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु आवश्यकतानुसार लाइटिंग की व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को पत्राचार,, गुंडा बदमाश एवं निगरानी बदमाशों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर त्वरित एवं कठोर कार्यवाही, नए अपराधियों की पहचान कर नियमानुसार उनका नाम गुंडा/निगरानी बदमाश सूची में जोड़ने, असामाजिक तत्वों, नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय पुलिसिंग व नियमित चेकिंग एवं जनसुरक्षा को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया।

