एसपी ने थाना बसंतपुर एवं पुलिस चौकी सुरगी का किया वार्षिक निरीक्षण, सुनी जवानों की समस्याएं

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग 28 अप्रैल को थाना बसंतपुर एवं पुलिस चौकी सुरगी पहुंच कर थाने के रजिस्टर, रोजनामचा, लंबित अपराध, लंबित शिकायत पत्र आदि का अवलोकन कर लंबित मामलों को किसी भी स्थिति में जल्द से जल्द पूरा करने कहा गया। थाने की साफसफाई जवानों के वेशभूषा को देखे साथ ही थाना के सस्त्रागार, रिकार्ड रूम का निरीक्षण किये, थानों में जप्त वाहनों का निरीक्षण कर राजसात की कार्यवाही कर वाहन मालिकों तक पहुंचाने हेतु दिशा निर्देश दिया गया, थाना एवं चौकी भवन का भी निरीक्षण किये। थाने एवं चौकी में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखने हेतु समझाईस दिया गया साथ ही पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनकी समस्या पूछ कर निदान हेतु आश्वासन दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक एमन साहू , पुलिस चौकी सुरगी उनि. वीरेंद्र मनहर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रीडर-1 निरीक्षक नंदकिशोर गौतम एवं थाना/चौकी स्टाफ उपस्थित थे।

error: Content is protected !!