राजनंदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईसीयूडब्ल्यू) श्रीमती सोनिया उके एवं जिला निर्वाचन प्रशिक्षण अधिकारी दीपक सिंह ठाकुर द्वारा पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम के सभा कक्ष में आगामी विधान सभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु जिले के वन विभाग, नगर सेना तथा कोटवारों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें एवं वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी 90, नगर सेना से 120, ग्राम कोटवार से 520 की संख्या में पुलिस अधीक्षक श्री गर्ग ने कहा कि आप सभी एक विशेष पुलिस अधिकारी हो जो पोलिंग बूथ की सुरक्षा, मतदान समाग्री की सुरक्षा (प्राप्त करने से जमा करने तक) स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सभी के बेहतर समन्वय से ही बेहतर काम किया जा सकता हैं। जो समन्वय और सहयोग की भावना हैं इसी से ही बेहतर परिणाम मिलेगा। पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों को कुछ महत्वपूर्ण टीप दी गई – मतदाताओं के साथ सालिनता पूर्वक व्यवहार करना, पोलिंग बुथ में मतदाता को मोबाईल से बात करना व पकड़कर जाना वर्जित हो, पीठा सीन अधिकारी के आदेश के बिना पोलिंग बुथ में प्रवेश नही करना, आदेशानुसार कार्यो को संपादन करने व साफ सुथरा वर्दी धारण करने, बिना नशा पान के ड्यूटी करने, वृद्धाजनों, विकलांग व्यक्तियों को सहयोग करने, कोई महिला के साथ गलत व्यवहार करता है तो अपने उच्च अधिकारी को सूचना देवें, सुरक्षा बलों के पास समस्त अधिकारी/निर्वाचन अधिकारी का नंबर हो, मतदान मशीन को स्ट्रांग रूम में ले जाते समय अपने बुथ का नंबर मिलान करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया।