राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा पुलिस अधिक्षक कार्यालय के सभागार में (राजपत्रित अधिकारी पुलिस) एवं थाना/चौकी प्रभारियों की क्राईम मीटिंग ली गई जिसमें कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली गई। अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, नशीले पदार्थो की खरीदी बिकरी पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। विशेष रूप से पशु तस्करी, अवैध शराब तस्करी, गांजा एवं नशीली टैबलेट्स की तस्करी तथा अवैध माइनिंग पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये। गुण्डा बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हिस्ट्रीशीट गुण्डा रजिस्टर में नाम दर्ज कर निगाह रखने तथा जिला बदर की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित दिया गया। फरार आरोपियों के संम्पति का विवरण लेकर अपराध के माध्यम से अर्जित सम्पत्ती के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा सम्पत्ती कुर्क करने की प्रक्रिया करने निर्देशित किया गया। बढ़ते सायबर फ्रॉड़ से निपटने के लिये अपने-अपने क्षेत्र के बैंको से समन्वय स्थापित कर सायबर जागरूकता अभियान चलाने के लिये कहा गया। जन्माष्टमी, गोविंदा दही लूट एवं आगमी गणेश पूजा में आवश्यतानुसार बल लगाकर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देश दिया गया। थाना/चौकी में पिकेट्स लगाकर वाहनों की प्रतिदिन चेकिंग करेंगे और अवैधा सामग्री मिलने पर विधिवत कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये।
मीटिंग में अतिरक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, सी.एस.पी. श्रीमती वैशाली जैन, सी.एस.पी. पुष्पेन्द्र नायक, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, एसडीओपी डोंगरगांव दिलीप सिसादिया व जिले के समस्थ थाना/चौकी के प्रभारीगण उपस्थित थे।