राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में “79वां स्वतंत्रा दिवस“ उत्साह, उमंग व हर्षोल्लस के साथ धूमधाम से मनाया गया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा ध्वजारोहन किया गया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऑप्स मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, एसडीओपी पुष्पेन्द्र नायक, डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर, डीएसबी, डीसीबी, डीसीआरबी, नक्सल सेल एवं दूरसंचार व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कार्यालयीन स्टाफ एवं अधिकारी/कर्मचारिगण उपस्थित थे। इसी प्रकार जिले के सभी थाना चौकी में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस शान से मनाया गया।