एसपी मोहित गर्ग ने शहर में स्थापित विभिन्न गणेश पंडालों का किया निरीक्षण

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने शहर के विभिन्न गणेश पंडालों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंडालों में की गई सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी और जवानों को सतर्कता बरतने तथा आम जनता की सुविधा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने गणेश पंडाल समितियों से भी सहयोग बनाए रखने और शांति एवं सौहार्द का वातावरण बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक एवं शहर के थाना प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!