राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभा कक्ष में राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना/चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटींग ली गई जिसमें कानून व्यवस्था एवं अपराधों के संबंध में जानकारी ली गई अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, शराब व नशीले पदार्थो की खरीदी बिकरी, गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, चाकूबाजों पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। हिस्ट्रीशीटर व सक्रिय अपराधियों की लगातार चेकिग करते रहने हेतु निर्देश दिया गया। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने, समंन वारंट की समय पर तामिली एवं अपहृत बालिकाओं की बरामदगी हेतु ऑपरेशन मुस्कान के तहत करने के दिये निर्देश। थानों पर लंबित विवेचनाएं, विशेष कर एससी एसटी एक्ट, महिला संबंधी अपराध, पाक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई। समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चौक चौराहों में बल लगा कर संध्याकालीन व रात्रि पेट्रोलिंग लगातार किये जाने, जितने भी मर्ग पेडिंग है उसका शिघ्र निराकरण करने और पशु तस्करी के मामले में सख्ती से कार्यवाही करने हेतु हिदायत दी गई। थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं व्यापारियों से समन्वय स्थापित कर कॉलोनी चौक चौराहों में सी.सी.टी.वी. केमरा लगाने हेतु प्रोत्साहित करने कहा गया। ई-बीट में अधीक से अधीक लोंगो को जोड़ने के लिये थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। अपने-अपने थाना क्षेत्र के सोसायटी को चेक कर सी.सी.टी.वी.केमरा लगवाने कहा। समस्त बैंक एवं एटीएम को समय समय पर चेक कर वह लगे सी.सी.टी.वी.केमरा एवं गार्ड को चेक करने कहा गया साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं दोपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने के लिये जागरूक करने के दिये निर्देश।
उक्त मीटींग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अमित पटेल, एस.डी.ओ.पी डोंगरगढ़ आशिष कुंजाम, डी.एस.पी. डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया, डीएसपी यातायात हेमप्रकाश नायक व जिले के समस्थ थाना/चौकी प्रभारीगण उपस्थित थे।