राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आरक्षक से निरीक्षक पद के अधिकारियों को COP OF THE MONTH के रूप में चयनित कर प्रत्येक माह उन्हें प्रमाण-पत्र एवं नगद पुरस्कार देने की शुरूआत जनवरी माह से की गई है। इसका उद्देश्य चयनित पुलिस अधिकारियों का उत्साहवर्धन करना है। चयनित पुलिस अधिकारियों को नगद ईनाम से पुरस्कृत करते हुए, उक्त संबंध में प्रशस्ति पत्र, जिसमें संबंधित का फोटो, उत्कृष्ट कार्य का संक्षिप्त विवरण, नाम, पद, पदस्थापना अंकित है, जिसकी प्रति पुलिस अधीक्षक कार्यालय के साथ-साथ रक्षित केन्द्र एवं समस्त थाना/चौकी/कैम्प के सूचना पटल पर चस्पा की जायेगी ताकि जिले के अन्य पुलिसकर्मी अपने कर्तव्य का निर्वहन तत्परतापूर्वक उत्कृष्ट ढंग से करने हेतु प्रेरित हों एवं पुलिसकर्मी स्पर्धा की भावना से अच्छे कार्य करने हेतु अग्रसर हों। इस पुरस्कार का मूल उद्देश्य पुलिसिंग के स्तर को उंचा उठाना है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा माह अप्रैल में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले आरक्षक से निरीक्षक पद के 06 अधिकारियों को COP OF THE MONTH के रूप चयनित किया गया है, जो इस प्रकार है –
रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता – जिले में चौत्र नवरात्रि व्यवस्था, चुनाव व फोर्स मूवमेंट संबंधी कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराने के फलस्वरूप।
निरीक्षक राजेश कुमार साहू, थाना प्रभारी डोंगरगांव – उत्कृष्ट पुलिसिंग कार्य व अवैध नशे के विरूद्ध उल्लेखनीय कार्य करने के फलस्वरूप।
उनि नरेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी खड़गांव – आबकारी के प्रकरणों में प्रभावी कार्यवाही करने के फलस्वरूप।
प्र.आर. नरेंद्र देवांगन यातायात – डोंगरगढ़ मेला/वीआईपी ड्यूटी के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू संपन्न कराने में उल्लेखनीय कार्य करने के फलस्वरूप।
आर. 869 विनोद जाटव, थाना सोमनी – डायल 112 दिनांक 01 अप्रैल 2022 को प्राप्त इवेंट के दौरान बीमार छात्रा को त्वरित उपचार मुहैया करवाने संबंधी सराहनीय कार्य करने के फलस्वरूप।
म.प्र. आर. 802 मायासिंह गौर, थाना डोंगरगांव – अल्प समय में गुम इंसान के 15 प्रकरणों में गुमशुदा की दस्तयाबी हेतु।
इसके अलावा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा ममतानगर एवं सहदेवनगर में हुये बडे़ नकबजनी के मामलों में माल मुलजिम बरामद करने वाले दोनो टीमों को उत्साहवर्धन हेतु 10-10 हजार रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।