– अपराधों को रोकने एवं असामाजिक गतिविधियों व अवैध रेत उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने दिए सख्त निर्देश
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों का क्राईम मीटिंग लिया गया जिसमें लंबित अपराधों, लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। सभी थाना/चौकी प्रभारी को अपने अपने थाना क्षेत्रों में अवैध उत्खनन, परिवहन पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज करने हिदायत दी गई साथ ही गुण्डे, बदमाशों पर सख्त कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। महिला, बच्चों एवं बुजुर्गाें पर होने वाले अपराधों में विशेष रूचि लेकर त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया।
समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रों में निजात कार्यक्रम के तहत नारकोटिक्स व ड्रग्स के खिलाफ इन्टेन्सिव पब्लिक एवेरनेश प्रोग्राम चलाकर जागरूकता फैलाने व नशे के आदी लोगों की काउंसिलिग, उपचार हेतु शासन-प्रशासन न्यायपालिका एवं समाज के सभी लोगों को एकजुट करने एवं नशीले पदार्थ गांजा, ड्रग्स, नारकोटिक्स के मामलों पर कानूनी कार्यवाही करने दिये आदेश। राजनांदगांव के ज्यादातर थाने नक्सल प्रभावित होने के करण नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से सर्चिंग अभियान चलाने पर जोर दिया गया। अपराधों पर नियंत्रण एवं आसामाजिक तत्वों, शराब व नशीले पदार्थाे की खरीदी बिकरी पर अंकुश लगाने के लिए संदिग्ध लोगों की पहचान कर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। थानों पर लंबित विवेचनाएं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला संबंधी अपराध, पॉक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई और संवेदनशील मामलों की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को देने व बड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।