एसपी संतोष सिंह ने पुलिस कल्याण हेतु लिये कई महत्वपूर्ण फैसले, कर्मचारियों में हर्ष

छत्तीसगढ़ पुलिस साख सहकारी मर्यादित की जनरल बाडी की बैठक संपन्न
नियमों में संशोधन से अब ज्यादा लाभ मिल सकेगा पुलिस परिवारों को

राजनांदगांव। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में छत्तीसगढ़ पुलिस साख सहकारी मर्यादित के सदस्यों का जनरल बॉडी मीटिंग पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा आहू की गई। बैठक में पुलिस कल्याण हेतु कई प्रभावी कदम उठाये गये। राजनांदगांव जिले में पुलिस बैंक वर्ष 2000 से छत्तीसगढ़ पुलिस साख सहकारी मर्यादित राजनांदगांव के नाम से संचालित है जिसमें 1428 कर्मचारी हितग्राही के रूप में जुड़े हुए हैं। एसपी संतोष सिंह द्वारा पुलिस बैंक का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात उनके द्वारा पुलिस कर्मचारियों को पुलिस बैक के माध्यम से और ज्यादा लाभ पहुंचाने की मंशा से जनरल बाडी की मीटिंग में महत्वपूर्ण फैसले लेकर कर्मचारियों को लाभान्वित करने हेतु नियमों में संशोधन किया। संशोधन के तहत मुख्य रूप से पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी जो पुलिस बैंक के सदस्य हैं उन्हें कम ब्याज दरों पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। पुलिस बैंक में ऋण पर ब्याज दर पूर्व में 10 प्रतिशत था जिसे घटा कर 8 प्रतिशत किया गया है। पुलिस बैंक में सेविंग पर ब्याज दर 05 प्रतिशत था जिसे बढ़ा कर 06 प्रतिशत किया गया है साथ ही ऋण प्राप्त करने का रकम प्रति खाताधारक की सीमा पहले 03 लाख था उसे बढ़ा कर 5 लाख कर दिया गया जो जरूरतमंद के लिए बहुत बड़ी राहत है। ऋण हेतु हितग्राहियों का पुलिस बैंक में ऋण के रकम का अंशदान 10 प्रतिशत निर्धारित था जिसे घटा कर 05 प्रतिशत किया गया है। कोई कर्मचारी जिसकी सदस्यता पुलिस बैंक में 1 वर्ष हो वह भी ऋण प्राप्त करने हेतु पात्र होगा। अब कर्मचारियों के हित में नये प्रावधान तैयार कर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों को 5 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा पुलिस बैंक के माध्यम से देने का फैसला लिया गया है साथ ही आकस्मिक ऋण, शिक्षा ऋण एवं बच्चों के विवाह हेतु ऋण पुलिस बैंक से दिया जायेगा जिससे कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है। इतने वर्षाे में पहली बार पुलिस अधीक्षक संतोष सिह द्वारा पुलिस कर्मचारियों के वेलफेयर हेतु इतना बड़ा सकारात्मक फैसला लिया गया जो 1 अप्रेल 2022 से लागू होगा। बैठक में शामिल जनरल बॉडी के सदस्यगण और पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा पुलिस अधीक्षक के इस फैसले का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।

 

error: Content is protected !!