राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। आगामी 6 सितंबर को होने वाले गणेश प्रतिमा झांकी विसर्जन के लिए पुलिस विभाग ने सुरक्षा एवं यातायात की विशेष व्यवस्था की है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स्) श्री मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में संपूर्ण योजना तैयार की गई है। झांकियां तीन प्रमुख मार्गों से मानव मंदिर चौक तक आएंगी जिसमें महावीर चौक से मानव मंदिर चौक, गुरूनानक चौक से मानव मंदिर चौक व दुर्गा चौक से मानव मंदिर चौक मानव मंदिर चौक में सभी झांकियां एकत्रित होकर प्रशासन द्वारा तय किए गए बैच व रैंक के अनुसार आगे बढ़ेंगी। विसर्जन मार्गगुरुद्वारा → मानव मंदिर → आजाद चौक → भारत माता चौक → कामठी लाइन → सुरजन गली → रामाधीन मार्ग → तिरंगा चौक → गंज चौक (विसर्जन स्थल) होंगी।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए 800 से अधिक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे। पैदल पेट्रोलिंग, फिक्स पिकेट, आउटर पेट्रोलिंग, सादी वर्दी बल, मोटरसाइकिल पार्टी एवं ए0डी पाटी की तैनाती की गई है। साथ ही नगर निगम, पीडब्लयू, स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड, क्रेन व बिजली विभाग अलर्ट रहेंगे।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं दृ स्टेल स्कूल, फ्लाई ओवर, दिग्विजय क्लब, गुरूनानक चौक, महावीर चौक, भगत सिंह चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, पुराना बस स्टैंड चौक, टांकापारा, बुढ़ा सागर, शीतला मंदिर, सांइस कॉलेज, गुजराती स्कूल एवं बख्शी स्कूल।
राजनांदगांव पुलिस की अपील:– गणेशोत्सव श्रद्धा और आस्था का पर्व है, इसकी गरिमा बनाए रखने में सभी समितियां एवं श्रद्धालु सहयोग करें और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि को प्रोत्साहित न करें।
RJN JHAKI ROUTE New 2025


