अजमेर. राजस्थान के अजमेर में बड़ा हादसा हुआ है. जनाना रोड लोहागल में शनिवार रात डिवाइडर से टकराने के बाद कार में आग लग गई जिसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी पांचो व्यक्ति सिविल डिफेंस के जवान बताये जा रहे हैं. क्रिश्चनगंज थाना पुलिस मामले की तक जांच में है. लोहागल कबीर नगर के पास रहने वाले युवक शंभू राम ने बताया कि रात करीब 11:30 बजे गाड़ी में आग लगने की सूचना वह मौके पर पहुंचे तो वहां बचाओ बचाओ की आवाज़ सुनाई दे रही थी और कार पर पांच लोग सवार थे.
वो तुरंत अपने दोस्तों के साथ वहां पहुंचे जहां गाड़ी डिवाइडर से टकराई और उसमें अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण अंदर मौजूद पांच युवक गंभीर रूप से झुलस गए. जैसे-तैसे कांच तोड़कर उन्हें बाहर निकलने का प्रयास किया गया. इसी दौरान दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन लोगों को अजमेर की जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां बीच रास्ते में ही एक व्यक्ति ने और दम तोड़ दिया. बाकी दो व्यक्तियों का इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार यह सभी पुष्कर से आ रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिसमें चौरसियावास निवासी सोहेल खान, वैशाली नगर निवासी जय सांखला और कबीर नगर निवासी शक्ति सिंह की मौत हो गई, साथ ही कबीर सिंह और जय सांखला कार में ही जिंदा जल गए वहीं सोहेल को जेएलएन अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके साथ ही लोहा खान निवासी कृष्ण मुरारी और गुर्जर धरती निवासी उमेश कुमार मिश्रा इसमें गंभीर रूप से झुलस हैं, जिनका उपचार जारी है.
उमेश कुमार को जयपुर रेफर किया गया है. हादसे के दौरान मौके पर कोई मौजूद नहीं था लेकिन बताया जा रहा है कि यह सभी पुष्कर से अजमेर लौट रहे थे और तेज रफ्तार होने की चलते वह गाड़ी डिवाइडर से टकराई और उल्टी घूम गई, जिसके चलते उसमें आग लग गई. गाड़ी में गैस किट भी मौजूद था लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि गैस किट फटने से आग लगी या फिर गाड़ी में शार्ट सर्किट से आग लगी है.
इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस अपनी जांच पर जुटी है, वहीं मामले की जानकारी पर पुलिस अजमेर की जेएलएन अस्पताल स्थित मोर्चरी में पहुंची, जहां परिजनों की मौजूदगी में मृतकों का पोस्टमार्टम कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. पुलिस इस मामले में घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही लोगों से बातचीत कर अग्रिम जांच करेगी. जिससे कि यह स्पष्ट हो सके की गाड़ी में आज किस तरह से लगी और आज से के पीछे क्या कारण रहे. फिलहाल तीनों मृतकों का अस्पताल में पोस्टमार्टम कर उनके शव परिजनों को सौंपे पर जा रहे हैं.