रायगढ। मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट आने से स्कूटी सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के तमनार ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम कोंडकेल निवासी अनिल यादव पिता रामलाल यादव 18 साल अपने साथी अघन चौहान व नरेश यादव के साथ किसी काम के सिलसिले में स्कूटी में सवार होकर धौराभांठा आ रहे थे। इसी दौरान धौंराभांठा की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। कोयला लोड ट्रेलर के पहियों के नीचे दबकर अनिल यादव की मौके पर मौत हो गई, वहीं उसके दोनों साथी भी चोटिल हो गए।
घायलों को तत्काल ग्रामीणों की सहायता से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक हादसे के बाद वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। एक अन्य जानकारी के अनुसार सडक़ दुर्घटना में युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा युवक के परिजनों मुआवजा एवं आरोपी ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मौके पर चक्काजाम किया जा रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईश देने में जुट गई है।