डुमरडीहकला में पोला पर्व पर खेल स्पर्धा का आयोजन

 

राजनांदगांव(दैनिक पहुना)। पोला के अवसर पर डुमरडीहकला में राजीव गांधी युवा मितान क्लब के तत्वावधान में खेलकूद स्पर्धा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जनपद सदस्य एवं सभापति ओमप्रकाश साहू, कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के सरपंच दिनेश ठाकुर द्वारा किया गया।जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू में अपने उदबोद्धन मे कहा की छत्तीसगढ़ सरकार राजीव युवा मितान क्लब गठन का उद्देश्य युवाओं को गांव में विकास हेतु अपनी सहभागिता, गॉव में रचनात्मक कार्य हेतु गठन किया गया है। सभी पदाधिकारियों एवं ग्रामवासियों को पोला की बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। व गॉव की विकास हेतु कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू द्वारा किया गया। सरपंच दिनेश सिंह ठाकुर ने ग्रामीणों को पोला त्योहार की बधाई देते हुए खेल एव बच्चों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर किये व गांव की परंपरा को आगे बढ़ने हेतु युवाओं की भागीदारी पर हमेशा साथ रहने की बात कही। कार्यक्रम में खेल के साथ बच्चों द्वारा सांस्कृतिक आयोजक किया गया। कार्यक्रम पर अतिथियों द्वारा फीता काट कर भाला फेक के साथ खेल प्रारंभ किया गया उनके बाद फुगड़ी, रस्सा खींच, कुसीै दौड़ का आयोजन किया गया। जीतने वालों को राजीव युवा मितान क्लब द्वारा इनाम दिया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पटेल हरिशंकर पाल, उपसरपंच रजऊ यादव सहित पंचगण, राजीव युवा मितान क्लब के सभी सदस्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!