खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है – कुलबीर

 मस्ती की पाठशाला का उत्साहवर्धन करने पहुंचे शहर अध्यक्ष कुलबीर

राजनांदगांव। अखिल भारतीय मखियार मेहतर समाज द्वारा विगत दिनों स्टेशन पारा वार्ड नं. 11 में मस्ती की पाठशाला वार्षिक क्रीडा महोत्सव का आयोजन किया जिसमें महिला पुरूष एवं बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
ज्ञात हो कि अखिल भारतीय मखियार मेहतर समाज द्वारा स्टेशन पारा में बाल क्रीडा व महिला, पुरूष खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के साथ-साथ मोहल्लेवासियों ने अपनी भूमिका निभाई व खेलकूद स्पर्धा में शामिल होकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। छत्तीसगढ़ की पारंपारिक खेलकूद में कबड्डी, गिल्ली डंडा, बांटी कंचा, बिल्ला, फुगड़ी, डांस, पोयम, कविता, फैंसी ड्रेस, कुर्सी दौड़, म्युजिक बाल आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस कमेटी के उर्जावान नेतृत्वकर्ता कुलबीर सिंह छाबड़ा शामिल होकर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मखियार समाज द्वारा मस्ती की पाठशाला का आयोजन कराना प्रशंसनीय कार्य है जिसके लिए मैं समाज को बधाई देता हूं। खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है, जो हमें आगे बढ़ने में सहायक होता है, इस तरह के खेलकूद आयोजनों से आत्मविश्वास बढ़ता है हार और जीत तो सिक्के के दो पहलू है इसलिए हमें हार से कभी निराश नहीं होना चाहिए उसे अच्छी सीख समझकर फिर से प्रयास करना चाहिए। श्री छाबड़ा ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा छग की संस्कृति, विरासत व पारंपरिक खेलकूद को बढ़ावा दे रही है जिससे हमारे प्रदेश के बच्चें खेलकूद सहित विभिन्न स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन कर अपने माता-पिता व गुरूजनों गौरव बढ़ा सके। स्पर्धा के समापन पर मंचस्थ अतिथि शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा को आयोजित समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान समाज की अध्यक्षा श्रीमती बबीता कुलदीप ने समाज द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों व समाज की प्रगति को साझा किया और खेलकूद में उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन करने वाले व विजेता टीम जिसमें छत्तीसगढ़ी डांस में प्रथम सुकुलदैहान की टीम प्रथम स्थान, कुर्सी दौड़ व रस्सा खींच में स्टेशन पारा की खुशी रगड़े की टीम विजयी, कबड्डी में योगात कुलदीप की टीम विजेता, भांवरा में शालू गजभिए स्टेशन पारा विजेता, कोयम में छोटे-छोटे बच्चों को टीपिन और मेडल से सम्मानित वहीं स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्पर्धा के सफल आयोजन व क्रियान्वयन के लिए समाज व वार्डवासियों द्वारा आयोजन समिति की अध्यक्षा श्रीमती बबिता विनोद कुलदीप रेखा सम्मान से नवाजा गया। इस दौरान प्रमुख रूप से श्रीमती मंजू रनसूरे, कमल कुलदीप, सालिकराम भंनेट, जितेन्द्र कुलदीप, छाया रनसुरे, गायत्री रगडे, बीरबल रनसुरे, शरद रनसुरे, कृष्णा कुमार, भोला रनसुरे, दाउ रगडे व मटियार समाज की माताएं-बहनें, पुरूष व बड़ी संख्या में बच्चें उपस्थित थे।

error: Content is protected !!